वेब सीरीज ‘तंदूर’ लेकर आ रही हैं निवेदिता बसु, रश्मि देसाई करेंगी डिजिटल डेब्यू

Webdunia
मंगलवार, 1 दिसंबर 2020 (21:28 IST)
निर्माता-निर्देशक निवेदिता बसु आज इंडस्ट्री में एक प्रतिष्ठित नाम है। एकता कपूर के बालाजी टेलीफिल्म्स की क्रिएटिव हेड रहीं निवेदिता बसु ने ‘कसौटी जिंदगी की’ और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ जैसे कई हिट सीरियल्स पर काम किया था और अब उन्होंने ‘मेरी आवाज ही पहचान है’ और ‘एक विवाह ऐसा भी’ जैसे अपने इंडीपेंडेंट काम के जरिए भी अपना नाम बनाया है। हाल ही में उन्होंने रश्मि देसाई और तनुज विरवानी अभिनीत वेब सीरीज ‘तंदूर’ का निर्देशन किया है।

अपनी नई सीरीज के बारे में बात करते हुए निवेदिता कहती हैं, “तंदूर एक बहुत ही शानदार अनुभव था और मैं पूरी तरह से उल्लू के विभू अग्रवाल को इसका श्रेय दूंगी। उन्होंने मुझ पर भरोसा किया और मुझे ऐसा करने के लिए प्रेरित किया। यह वह शो नहीं था जिसे हमने तय किया था, लेकिन मैंने इसके बारे में सुना था और मैं इसे करना चाहती थी। सोनी उल्लू में थे और विभु जी ने सच में मेरा साथ दिया। महामारी के कारण प्रोजेक्ट में 10 महीने की देरी हुई लेकिन वह मेरे साथ खड़े रहे और सिर्फ उसके आत्मविश्वास के कारण ही मैंने सोचा कि मुझे ये करना ही है। मैंने काफी समय से फिल्म का निर्देशन नहीं किया था। मैंने आखिरी बार 2012-2013 में फिल्म ‘तुझसे ही राब्ता’ किया था। तंदूर मेरे सपने जैसा था। मैंने वाकई में लॉकडाउन के दौरान कड़ी मेहनत की और अपने स्किल्स पर काम किया और मुझे खुशी है कि यह वैसा बना जिस तरह से हम इसे चाहते थे।”

रश्मि देसाई के साथ काम करने का अनुभव शेयर करते हुए निवेदिता कहती हैं, “रश्मि कई सालों से मेरी दोस्त हैं। हमने एक साथ कई चीजें किए हैं, लेकिन एक्टिंग नहीं। हमने साथ में नॉन-फिक्शन चीजें व इवेंट्स किए हैं। 1-2 साल पहले जब हम दिल्ली से आ रहे थे और हमने इस बात पर चर्चा की कि हमें एक साथ कुछ काम करना चाहिए। और देखो हम कहाँ आ पहुंचे हैं। मुझे लगता है कि वह एक कल्ट हैं। वह सोशल मीडिया पर सांस भी लेती हैं तो वो वायरल हो जाता है। मुझे नहीं पता कि ये बिग बॉस के कारण है या कुछ और। एक्टिंग के मामले में वह बहुत ही प्रोफेश्नल है। मुझे बस उसे ब्रीफ करना होता है और वह कर देती हैं।”

रश्मि देसाई इस सीरीज के साथ अपना डिजिटल डेब्यू कर रही हैं और काफी एक्साइटेड हैं. एक्ट्रेस कहती हैं, “तंदूर के साथ अपने डिजिटल डेब्यू को लेकर में काफी उत्साहित हूं। यह रोल मुझे मेरे रेगुलर टेलीविजन के काम से पूर्णतः ब्रेक दे रहा है। मैं इसे पाकर काफी अभिभूत हूं। इसकी स्क्रिप्ट इतनी शानदार और सरल है कि नरेशन सुनते ही मैंने हां कर दी। मुझे इस प्रोजेक्ट के शुरू होने और तनुज विरवानी के साथ काम करने का बेसब्री से इंतजार है, जो एक अच्छे एक्टर और अच्छे दोस्त हैं।”

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख