‘गणेश गायतोंडे’ नवाजुद्दीन सिद्दीकी का बड़ा खुलासा, बताया क्यों नहीं आएगा ‘सेक्रेड गेम्स 3’

Webdunia
गुरुवार, 9 जुलाई 2020 (15:52 IST)
पिछले साल ‘सेक्रेड गेम्स 2’ के प्रसारित होने के बाद से फैंस तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं। नेटफ्लिक्स के इस चर्चित वेब सीरीज में आइकोनिक किरदार ‘गणेश गायतोंडे’ निभाने वाले बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में तीसरे सीजन को लेकर बड़ा खुलासा किया है। नवाजुद्दीन का कहना है कि ‘सेक्रेड गेम्स 3’ की संभावना कम है।

नवाजुद्दीन सिद्दकी ने कहा, “सेक्रेड गेम्स को दुनिया भर में इतनी प्रशंसा मिली, जो हममें से किसी ने नहीं देखा है। मुझे याद है कि मैं तनिष्ठा चटर्जी की फिल्म की शूटिंग के लिए इटली गया था। वहां लोग मुझे ‘सेक्रेड गेम्स’ के किरदार गणेश गायतोंडे के नाम पुकारते हुए मेरी एक्टिंग की तारीफ करने लगे। इसलिए हम सभी ने महसूस किया कि इसे फिर से बनाना सही है और हमने दूसरा सीजन किया।”

हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि दूसरा सीजन अपेक्षाकृत निराशाजनक थी। नवाजुद्दीन ने कहा, “शायद सीजन 2 के पीछे का इरादा पहले सीजन जितना ईमानदार नहीं था। मैं मानता हूं कि सेक्रेड गेम्स 2 निराशाजनक थी।”

वहीं, ‘धूमकेतु’ स्टार को ‘सेक्रेड गेम्स’ के तीसरे सीजन की संभावना बहुत कम नजर आती है। एक्टर ने कहा, “ऑरिजिनल नोवल से जो कुछ भी कहा जाना था, वह पहले ही कहा जा चुका है। विक्रम चंद्रा के नोवल से तीसरे सीजन में डालने के लिए कुछ भी नहीं बचा है।”

नवाजुद्दीन ने स्वीकार किया कि ‘सेक्रेड गेम्स’ में उनके किरदार और डायलॉग्स को दर्शकों ने बहुत पसंद किया। ‘बोले चूड़ियां’ एक्टर ने कहा, “लेकिन मैं उन डायलॉग्स की पॉपुलैरिटी का क्रेडिट नहीं ले सकता, जो मैंने बोलीं। मैंने उन्हें नहीं लिखा है। भारत में हम अक्सर पॉपुलर लाइन के लिए एक्टर को क्रेडिट देते हैं। यश चोपड़ा साब की दीवार में शशि कपूर साब ने ‘मेरे पास मां है’ लाइन बोली। लेकिन इसे सलीम-जावेद ने लिखा था। इसलिए क्रेडिट उनको जाना चाहिए।”

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख