नूर का बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड

वेबदुनिया ने नूर के रिलीज होने के पहले ही बता दिया था कि फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिलना बेहद मुश्किल है क्योंकि फिल्म का ट्रेलर दर्शकों में 'नूर' के प्रति कोई उत्सुकता नहीं जगा पाया था। सोनाक्षी सिन्हा की लगातार फ्लॉप फिल्मों का असर भी नूर की ओपनिंग पर पड़ा। 
 
फिल्म ने पहले दिन महज 1.54 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म के इतने कम कलेक्शन की उम्मीद किसी को भी नहीं होगी। फिल्म की रिपोर्ट खराब आने से नूर के लिए आगे की राह भी कठिन हो गई। दूसरे दिन फिल्म ने 1.89 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 2.09 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पहले वीकेंड पर 5.52 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन फिल्म का हुआ जो कि बहुत ही निराशाजनक है। 
 
नूर के साथ रिलीज हुई रवीना टंडन की 'मातृ' के हालात तो और भी बुरे हैं। इस फिल्म ने दो दिन में सिर्फ 80 लाख रुपये का कलेक्शन किया। 
 
कुल मिलाकर यह सप्ताह फिल्म इंडस्ट्री के लिए ठीक नहीं रहा। सिर्फ 'फास्ट एंड फ्यूरियस 8' को ही दर्शक मिल रहे हैं। अब 28 अप्रैल का इंतजार है जब बाहुबली 2 रिलीज होगी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें