सड़क 2 की शूटिंग के लिए महेश भट्ट मुंबई को ही बनाएंगे रोमानिया, इस महीने से शुरू होगी शूटिंग!

Webdunia
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'कलंक' में आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर ने पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर की थी, और अब यह जोड़ी एक बार फिर महेश भट्ट की हिट फिल्म सड़क के सीक्वल में साथ नजर आने वाली है। ये पहली बार होगा जब आलिया भट्ट अपने पिता महेश भट्ट की किसी फिल्म में काम करते हुए दिखाई देंगी।


महेश भट्ट सड़क 2 को निर्देशित करेंगे, वहीं मुकेश भट्ट इस फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले है। इस फिल्म में आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर के अलावा संजय दत्त और पूजा भट्ट भी एहम किरदार में दिखाई देंगे। पहले खबर आई थी कि 'सड़क 2' के लिए इस फिल्म की पूरी स्टार कास्ट रोमानिया जाएंगे।
 
लेकिन अब मेकर्स मुंबई में भी रोमानिया जैसा लोकेशन का निर्माण करेंगे। रिपोर्ट के अनुसार, निर्देशक ने फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई को फाइनल कर लिया है। वहीं मेकर्स के हवाले से ये भी खबर आई है कि सड़क 2 की शूटिंग मुंबई के अलावा देश के और भी हिस्सों में होगी। 
 
खबरों की माने तो मई में इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी। मुंबई के मेहबूब स्टूडियो में आलिया और संजय दत्त फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग शुरू करेंगे। 
 
साल 1991 में आई फिल्म 'सड़क' में पूजा भट्ट और संजय दत्त मुख्य भूमिका ने दिखाई दिए थे। यह एक रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म थी। इस फिल्म के गाने भी दर्शकों को खूब पसंद आए थे। साथ ही ये उस साल की दूसरी हिट फिल्म थी।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख