सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को बांद्रा स्थित अपने आवास पर आत्महत्या कर ली। इसके तुरंत बाद सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म और फेवरिज्म के बारे में बहस होने लगी। पुलिस सुशांत की खुदकुशी की जांच कर रही है। इस बीच फिल्म निर्माता विजय शेखर गुप्ता ने सुशांत पर एक फिल्म बनाने का ऐलान कर दिया है। यही नहीं, उन्होंने तो फिल्म का नाम भी रख लिया और जल्द ही इसकी शूटिंग पूरी कर इसे रिलीज करने की प्लानिंग भी कर ली है।
फिल्म का नाम ‘सुइसाइड ऑर मर्डर’ होगी। विजय शेखर गुप्ता ने हाल ही इंटरव्यू में बताया कि वह फिल्म इंडस्ट्री में बड़े सितारों और प्रोडक्शन हाउस के एकाधिकार को खत्म करने के लिए यह फिल्म बना रहे हैं।
फिल्म का पोस्टर जारी कर दिया गया है। विजय का कहना है कि इस फिल्म के माध्यम से वह बॉलीवुड को बेनकाब करना चाहते हैं क्योंकि नए लोगों को फिल्म इंडस्ट्री में मौजूद ‘गैंग’ के कारण कभी अवसर नहीं मिलता है।
विजय ने आगे बताया कि सुशांत सिंह राजपूत का किरदार एक नए लड़का निभाने वाला है और फिल्म की बाकी कास्ट भी नई होगी। फिल्म की शूटिंग 15 जुलाई से शुरू हो जाएगी और फिल्म को सितंबर में थिएटर्स में रिलीज करने की तैयारी है।