ओके जानू का बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड

Webdunia
ओके जानू का बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड ओक भी नहीं रहा। पहले ही दिन फिल्म ने कमजोर शुरुआत करते हुए 4.08 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दूसरे दिन कलेक्शन में मामूली बढ़ोतरी हुई और 4.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ। 


 
आमतौर पर हर फिल्म के रविवार को कलेक्शन बढ़ते हैं, लेकिन 'ओके जानू' के कलेक्शन कम हुए। तीसरे दिन यह फिल्म 4.82 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही कर पाई। रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच बेहतरीन क्रिकेट मैच भी था और इस कारण भी ‍ओके जानू के कलेक्शन प्रभावित हुए। दर्शकों ने क्रिकेट मैच देखना ज्यादा पसंद किया। 
 
ओके जानू ने अपने पहले वीकेंड पर 13.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। अब वीकेंड पर फिल्म से बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं है। 
अगला लेख