97वें अकादमी पुरस्कार का आगाज हो गया है। ऑस्कर अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन अमेरिका के लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में किया गया है और इसका प्रसारण जियोहॉटस्टार और टीवी चैनल स्टार प्लस पर किया गया है। इस बार कॉनन ओब्रायन ने ऑस्कर अवॉर्ड समारोह को होस्ट किया।
कॉनन ओब्रायन ने इंग्लिश के साथ-साथ स्पैनिश, हिंदी, चायनीज और अन्य भाषाओं में भी लोगों को संबोधित किया। ऑस्कर अवॉर्ड्स में फिल्म 'अनोरा' की धूम रही। इस फिल्म ने 5 कैटेगरी में अवॉर्ड अपने नाम किए। वहीं एड्रियन ब्रॉडी ने बेस्ट एक्टर और माइकी मैडिसन ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता।
दिल्ली में बनी शॉर्ट फिल्म 'अनुजा' ऑस्कर 2025 में सर्वश्रेष्ठ लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में पुरस्कार हासिल नहीं कर पाई। इस श्रेणी में डच भाषा की फिल्म को पुरस्कृत किया गया है। अभिनेत्री ज़ो सलदाना ने 97वें अकादमी पुरस्कार समारोह में 'एमिलिया पेरेज' के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री और किरेन कल्किन ने 'द रियल पेन' के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का ऑस्कर जीता।
देखिए ऑस्कर विजेताओं की पूरी लिस्ट
Best Actress winner Mikey Madison at the 97th #Oscars