विद्या बालन ने शेयर किया अपना एआई जनरेटेड फर्जी वीडियो, फैंस को किया आगाह

WD Entertainment Desk

रविवार, 2 मार्च 2025 (15:39 IST)
बीते दिनों कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के एआई जनरेटेड फेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। इन दिनों विद्या बालन का एक फेक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को खुद एक्ट्रेस ने शेयर किया है। 
 
विद्या बालन ने इंस्टाग्राम पर अपना फेक वीडियो, जो एआई के इस्तेमाल से बताया गया है, उसे शेयर करते हुए फैंस को स्कैम अलर्ट की चेतावनी दी है। उन्होंने फढंस से इंफॉर्मेशन शेयर करने से पहले उसे वेरीफशई करने की अपील की है। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya)

विद्या बालन ने अपना फर्जी वीडियो शेयर करते हुए लिखा, सोशल मीडिया और व्हाट्सऐप पर कई वीडियो प्रसारित किए जा रहे हैं, जिनमें मैं दिख रही हूं। हालांकि, मैं यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि ये वीडियो एआई द्वारा बनाए गए हैं और अप्रमाणिक हैं। इनके निर्माण या प्रसार में मेरी कोई भूमिका नहीं है, न ही मैं इनकी सामग्री का किसी भी तरह से समर्थन करती हूं।
 
विद्या बालन ने कहा, इन वीडियो में किए गए किसी भी दावे को मेरा नहीं माना जाए, क्योंकि ये मेरे विचारों या काम को नहीं दर्शाते। मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि जानकारी साझा करने से पहले उसे सत्यापित करें और एआई की मदद से बनाई गई भ्रामक सामग्री से सावधान रहें।’
 
यह पहली बार नहीं है कि एआई से बनाई गई कलाकारों से जुड़ी सामग्री ऑनलाइन सामने आई है। इससे पहले रश्मिका मंदाना, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, आमिर खान और रणवीर सिंह जैसी फिल्मी हस्तियों से जुड़ी फर्जी सामग्री सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी