पद्मावत का बॉक्स ऑफिस पर दूसरा दिन

Webdunia
पद्मावत ने जिस तरह से दो दिन में बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन किया है उससे स्पष्ट है कि आम जनता ने विरोध करने वालों को मुंह तोड़ जवाब दिया है। 
 
विरोध के कारण चार राज्यों में फिल्म प्रदर्शित नहीं हो पाई, साथ ही कुछ राज्यों में प्रदर्शन में बाधा भी आई, लेकिन जहां भी फिल्म प्रदर्शित हुई वहां पर 'पद्मावत' के बेहतरीन रिस्पांस मिला। लोगों ने विरोध करने वालों की अनसुनी कर दी जिन्होंने फिल्म देखने के लिए ना कहा था। 
 
दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर अभिनीत फिल्म ने पेड प्रिव्यू के जरिये 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। 25 जनवरी को फिल्म बड़े पैमाने पर प्रदर्शित हुई और कलेक्शन 19 करोड़ रुपये का रहा। 
 
दूसरे दिन गणतंत्र दिवस की छुट्टी का लाभ फिल्म को मिला। इस दिन फिल्म ने 32 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह से अब तक यह फिल्म 56 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। 
 
यदि फिल्म के प्रदर्शन में बाधा नहीं आती तो यह कलेक्शन 70 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का रहता क्योंकि चार राज्यों में फिल्म के रिलीज न होने के कारण कम से कम 20 करोड़ रुपये का कलेक्शन कम रहा है। 
 
जहां पर फिल्म का प्रदर्शन नहीं हुआ है वहां पर फिल्म एक या दो दिन में रिलीज हो सकती है। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख