परिणीति चोपड़ा को फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' के ऑफिशल हिन्दी रीमेक के लिए कास्ट किया गया है। खुद परिणीति ने भी इस खबर को कन्फर्म किया है। परिणीति ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस खबर की घोषणा की है। उन्होंने अपनी एक तस्वीर के साथ लिखा, 'इस थ्रिलिंग सफर पर निकल पड़ी हूं। द गर्ल ऑन द ट्रेन के ऑफिशल हिन्दी रीमेक को लेकर उत्साहित हूं।'
यह फिल्म 2015 में इसी नाम से आई पॉला हॉकिन्स की बेस्टसेलर नॉवल पर आधारित थी और फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी। इस सायकोलॉजकिल थ्रिलर फिल्म को रिलायंस एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस करेगा और फिल्म को इंडियन तौर-तरीके से बनाया जाएगा। हिन्दी रीमेक को रिभू दासगुप्ता डायरेक्टर करेंगे। माना जा रहा है कि यह फिल्म 2020 में रिलीज होगी।