ऐसा कहा जा रहा है कि इस फिल्म में पी.टी. उषा का रोल कटरीना कैफ को ऑफर किया गया है। हालांकि इस फिल्म के लिए अभी कैटरीना की तरफ से किसी तरह का कोई बयान नहीं आया है, लेकिन इस बात की चर्चा ज़ोरों पर है कि कैटरीना इस फिल्म में पीटी उषा को रोल करेंगी।
पीटी उषा का पूरा नाम पिलावुल्लकंडी थेक्केपराम्बील उषा है, हालांकि दुनिया इन्हें पीटी उषा के नाम से ही जानती है। इसके अलावा इन्हें 'क्वीन ऑफ इंडियन ट्रैक एंड फील्ड' और 'पय्योली एक्सप्रेस' के नाम से भी जाना जाता है। 20 साल की उम्र में पीटी उषा को भारत सरकार ने अर्जुन पुरस्कार, पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया। साल 1985 और 1986 में बेस्ट एथलीट के लिए वर्ल्ड ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।