ali sethi secretly married boyfriend: 'पसूरी' गाने से पाकिस्तान से लेकर भारत तक फेमस हुए सिंगर अली सेठी एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। अली सेठी ने शादी कर ली है। खबरें है कि सिंगर ने अपने बॉयफ्रेंड सलमान संग शादी रचाई है। इसके बाद पूरे पाकिस्तान में बवाल हो गया है।
बताया जा रहा है कि सिंगर ने इंग्लैंड में अपने बॉयफ्रेंड सलमान तूर के साथ शादी की है। लड़के संग शादी करने के बाद अली सेठी पाकिस्तानी कट्टरपंथियों और ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। अली सेठी की गे मैरिज खबरें सामने आने के बाद पाकिस्तान के कट्टरपंथी एक्टिव हो चुके हैं।
अली सेठी शादी की खबर सामने आने के बाद पाकिस्तान के कट्टरपंथियों ने सिंगर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और उनकी शादी का नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। इससे पहले भी 39 साल के अली सेठी को LGBTQIA के लोगों के साथ देखा जा चुका है। वो पाकिस्तान के पहले शख्स हैं, जिन्होंने इस बात को खुलकर अपनाया है।