तस्वीर शेयर करते हुए अंकिता ने कैप्शन में लिखा, कभी-कभी सामान्य जीवन में हम सबसे असाधारण प्रेम कहानियां पाते हैं। जल्द ही जी5 पर आने वाले पवित्र रिश्ता में मानव और अर्चना की असाधारण प्रेम कहानी को देखें।
अभिनेता से निर्माता बनी भैरवी रायचुरा की 24 फ्रेम्स प्रोडक्शन डिजिटल श्रृंखला का नेतृत्व करेगी जो 55 दिनों के लिए विशेष रूप से जी5 पर उपलब्ध होगी, जिसके बाद यह ALTBalaji पर भी उपलब्ध होगी। नंदिता मेहरा द्वारा निर्देशित निकिता धोंड, गौतम हेगड़े और रितु भाटिया द्वारा लिखित डिजिटल श्रृंखला का निर्माण जल्द ही शुरू होगा।
पवित्र रिश्ता में दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत, अंकिता लोखंडे, हितेन तेजवानी, आशा नेगी, ऋत्विक धनजानी, करण वीर मेहरा और अन्य शामिल थे। जहां उषा नाडकर्णी सविता देशमुख (मानव की मां) के रूप में वापसी कर रही हैं, वहीं निर्माता दूसरे सीज़न के अन्य कलाकारों के संबंध में चुप्पी साधे हुए हैं।