PM Modi attends Suresh Gopis daughter Wedding: साउथ के फेमस एक्टर और पॉलिटीशियन सुरेश गोपी की बेटी भाग्या सुरेश की शादी हाल ही में हुई है। इस विवाह समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शिरकत की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। विवाह समारोह में फिल्म जगत की कई हस्तियों ने भी शिरकत की।
भाग्य सुरेश और वरण श्रेयस को प्रधानमंत्री मोदी ने वरणमाल्यम प्रदान किया। पीएम मोदी ने 17 जनवरी को केरल राज्य के दो दिवसीय दौरे पर त्रिशूर के गुरुवयूर श्री कृष्णस्वामी मंदिर में सुरेश गोपी की बेटी के विवाह समारोह में हिस्सा लिया। पीएम करीब 25 मिनट तक गुरुवायुर मंदिर में दर्शन करने के बाद रुके रहे।
सुरेश गोपी ने अपनी बेटी की शादी की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, गुरुवायुर मंदिर में मेरे बच्चों ने शादी रचाई है। प्रधानमंत्री जी ने आकर दोनों को आशीर्वाद दिया, मेरे लिए सौभाग्य की बात है। आप सभी भाग्य और श्रेयस को अपनी प्रार्थनाओं में जरूर रखिएगा।
भाग्या सुरेश की शादी मंदिर के 'नादपंथल' के कल्याण मंडपम में आयोजित की गई थी। इसे मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की अबतक की सबसे ग्रैंड वेडिंग बताया जा रहा है।