nitesh pandey case: मनोरंजन जगत के लिए 24 मई की सुबह बेहद खराब साबित हुई है। सबसे पहले जहां 'साराभाई वर्सेज साराभाई' एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय के सड़क हादसे में निधन की खबर सामने आई इसके बाद 'अनुपमा' फेम एक्टर नितेश पांडे के निधन की खबर ने सभी को झनझोर कर रख दिया। नितेश पांडे के निधन का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है।
51 साल के नितेश पांडे के अचानकर निधन से उनका परिवार, फ्रेंड्स और फैंस गहरे सदमे में हैं। वह लंबे समय से टीवी इंडस्ट्री में काम कर रहे थे। उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया था। वह इन दिनों सीरियल 'अनुपमा' में अनुज कपाड़िया के दोस्त धीरज कपूर का किरदार निभा रहे थे।
वहीं अब नितेश पांडे की मौत पर पुलिस ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है। स्टेटमेंट के अनुसार, मंगलवार सुबह से नितेश पांडे इगतपुरी के होटल ड्यू ड्रॉप में ठहरे हुए थे। शाम को उन्होंने खाने का ऑर्डर दिया था। जब ऑर्डर डिलीवर करने के लिए नितेश के कमरे का दरवाजा खटखटाया गया तो उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। ऐसे में स्टाफ के एक सदस्य ने मास्टर चाबी की मदद से दरवाजा खोलकर देखा। अंदर नितेश पांडे बेहोशी की हालत में गिरे हुए थे।
नितेश पांडे को होटल स्टाफ ने देर रात 2 बजे इगतपुरी के ग्रामीण अस्पताल में दाखिल कराया था। लेकिन डॉक्टरों ने वहां दाखिल करने से पहले ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। इगतपुरी पुलिस मामले की आगे की तफ्तीश करने में जुटी हुई है। इस मामले में पुलिस होटल स्टाफ और नितेश के करीबियों से पूछताछ कर रही है।
नितेश पांडे ने साल 1995 से टीवी की दुनिया में काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने तेजस, साया, हम लड़कियां, सुनैना और अनुपमा जैसे कई शोज में काम किया। इसके अलावा नितेश ने ओम शांति ओम, बधाई दो, मदारी, दबंग 2, रंगून जैसी फिल्मों में भी काम किया था।