Poonam Pandey last post: एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे का 32 साल की उम्र में सर्वाइकल कैंसर की वजह से निधन हो गया है। पूनम पांडे के अचानक निधन से हर कोई हैरान है। पूनम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं। वह फैंस के साथ अपने बोल्ड फोटो और वीडियो शेयर करती थीं।
पूनम पांडे के निधन के बाद सोशल मीडिया पर उनका आखिरी पोस्ट वायरल हो रहा है। पूनम पांडे ने आखिरी पोस्ट निधन से तीन दिन पहले किया था। पूनम ने आखिरी बार एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो गोवा में एक क्रूज पर नजर आ रही हैं।
वीडियो में पूनम पांडे ब्लैक लेदर लुक ट्राउजर और व्हाइट टॉप पहने दिख रही हैं। इस वीडियो के साथ उन्होंने अपनी जिंदगी के बैलेंस की बात की थी। इस वीडियो में बिल्कुल भी नहीं लग रहा कि पूनम पांडे इतनी गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं।
बता दें कि पूनम पांडे के निधन की जानकारी उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके उनकी टीम ने दी है। उन्होंने लिखा, आज की सुबह हमारे लिए कठिन है। आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमने सर्वाइकल कैंसर के कारण अपनी प्यारी पूनम को खो दिया है।
टीम ने लिखा, हर जीवित रूप जो कभी भी उनके संपर्क में आया, उसे शुद्ध प्रेम और दयालुता मिली। दुख की इस घड़ी में हम प्राइवेसी का अनुरोध कर रहे हैं, जबकि हमने जो कुछ भी साझा किया है, उसके लिए हम उन्हें प्यार से याद करते हैं।
पूनम पांडे का निधन 1 फरवरी की रात को उनके उत्तर प्रदेश में उनके होम टाउन में हुआ। पूनम वहीं से कैंसर का इलाज करवा रह थीं। एक्ट्रस का अंतिम संस्कार भी उनके होम टाउन में ही होगा।