सुपरस्टार प्रभास इस समय अपनी फिल्मों को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में चल रहे हैं। आदिपुरुष, राधे श्याम और दीपिका पादुकोण के साथ साइंस फिक्शन फिल्म के बाद अब प्रभास को निर्देशक प्रशांत नील की अगली फिल्म के लिए साइन किया है।
प्रभास ने इस फिल्म से अपना फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो काफी इंटेंस है। पोस्टर में प्रभास गन थामे नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर को शेयर करते हुए प्रभास ने लिखा, Today I take a leap into the world of #SALAAR Shoot commences from Jan 2021.