साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'राधे श्याम' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बीते दिनों इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। ट्रेलर के बाद इस फिल्म के गाने रिलीज किए जा रहे हैं। अब फिल्म का नया गाना 'जान है मेरी' रिलीज हो गया है।
यूवी क्रिएशंस प्रोडक्शन की फिल्म 'राधे श्याम' गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत है। राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित और कोटागिरी वेंकटेश्वर राव द्वारा एडिट है। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद ने किया है और यह फिल्म 11 मार्च, 2022 में रिलीज़ होगी।