रिलीज हुआ 'साहो' का धमाकेदार ट्रेलर, प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर भी करती दिखीं धांसू एक्शन

Webdunia
मल्‍टीस्‍टारर और मच अवेटेड फिल्‍म 'साहो' का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस एक्‍शन पैक्‍ड ट्रेलर में प्रभास जबरदस्‍त स्‍टंट करते नजर आ रहे हैं। फिल्‍म में हॉलीवुड की टक्‍कर का VFX वर्क देखने को मिल रहा है।


2 मिनट 50 सेकेंड के फिल्म के इस ट्रेलर में गजब का एक्शन, सस्पेंस और ड्रामा देखने को मिल रहा है। फिल्मी पर्दे पर सिंपल रोमांटिक रोल करने वाली श्रद्धा कपूर का धमाकेदार एक्शन फैंस के लिए एक जबरदस्त पैकेज है।
ट्रेलर की शुरूआत में प्रभास को एक काबिल पुलिस अफसर के किरदार में दिखाया जाता है, जिसे मुंबई का एक सीरियस क्राइम केस दिया जाता है। प्रभास ट्रेलर में एक ऐसे पुलिस वाले का किरदार निभाते हुए नजर आएं है जोकि फाइट ही नहीं बल्कि स्टाइल में भी जबरदस्त है।


ट्रेलर में उड़ती कारें, तेज रफ्तार से भागती बाइक, बमबारी, कार चेजिंग और एक्शन के तमाम सीन ऐसे हैं जो बॉलीवुड फिल्मों में कम ही देखने को मिलते हैं। वहीं ट्रेलर के एक हिस्से में प्रभास और श्रद्धा कपूर की रोमांटिक लव स्टोरी भी दिखी है। दोनों की केमेस्ट्री एकसाथ काफी अच्छी लग रही है। 
 
ट्रेलर में बाकी कास्ट नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ और अरुण विजय की भी एक-एक झलक मिली है। फिल्म में जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, महेश मांजरेकर और नील नितिन मुकेश विलेन्स की भूमिका में हैं।
 
साहो का ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों में प्रभास और श्रद्धा कपूर की इस फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है। अभी फिल्म का ट्रेलर तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में रिलीज हुआ है। यह फिल्म 30 अगस्‍त 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख