प्रकाश झा की फिल्म 'मट्टो की साइकिल' का ट्रेलर रिलीज

Webdunia
सोमवार, 22 अगस्त 2022 (12:52 IST)
कई सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके प्रकाश झा अब ए‍क्टिंग की दुनिया में भी कदम रखने जा रहे हैं। प्रकाश झा फिल्म 'मट्टो की साइकिल' में नजर आएंगे। फिल्म में वह एक ऐसे मजदूर का किरदार कर रहे हैं जिसके लिए साइकिल ही उसकी दुनिया हैं।

 
हाल ही में इस फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में एक मजदूर और उसके परिवार की सादगी भरी जिंदगी को दिखाया गया है। फिल्म का ट्रेलर भावुक कर देने वाला है। 
 
इस फिल्म को कई अंतराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म पर सरहाना मिल चुकी है। फिल्म का प्रीमियर 2020 में 25वें बुसान अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में हुआ था। इस फिल्म का 17 वें वार्षिक दक्षिण एशियाई अंतरराष्ट्‍रीय फिल्म महोत्सव में अमेरिकी प्रीमियर भी था। 
 
मट्टो की साइकिल में प्रकाश झा के अलावा मथुरा के प्रतिभाशाली थिएटर आर्टिस्ट अनिता चौधरी, डिम्पी मिश्रा, आरोही शर्मा और इधिका रॉय भी है। फिल्म निर्माता एम.गनी द्वारा अभिनीत, यह एक स्लाइस-ऑफ-लाइफ फिल्म है। यह फिल्म 16 सितंबर को रिलीज के लिए तैयार हैं।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख