प्राइम वीडियो की क्राइम थ्रिलर मटका किंग की शूटिंग शुरू, विजय वर्मा निभा रहे मुख्य किरदार

WD Entertainment Desk

बुधवार, 12 जून 2024 (14:55 IST)
crime thriller series matka king: प्राइम वीडियो ने अपना नया क्राइम थ्रिलर 'मटका किंग' की शूटिंग शुरू कर दी है। इसमें सिद्धार्थ रॉय कपूर और नागराज मंजुले जैसे कई नेशनल अवॉर्ड विनर्स हैं, जो कि रॉय कपूर फिल्म्स के बैनर के तहत इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं।
 
यह सीरीज नागराज मंजुले द्वारा डायरेक्ट की गई है और अभय कुराने और मंजुले द्वारा लिखी गई है। यह सीरीज पूरी होने के बाद, रिलीज होने पर 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में प्राइम सदस्यों के लिए उपलब्ध होगी।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

मटका किंग में विजय वर्मा लीड रोल निभा रहे हैं। यह कहानी 1960 के मुंबई की है जहां एक कॉटन ट्रेंड जो सम्मान और मान्यता के बारे में सोचता है, वह नया गैंबलिंग का खेल मटका शुरू करता है। यह गेम शहर में बहुत पॉपुलर हो जाता है, जो सिर्फ अमीर लोगों तक ही सीमित नहीं रहता, बल्कि हर किसी के लिए होता है।
 
इस सीरीज में कृतिका कामरा, साईं ताम्हणकर, गुलशन ग्रोवर और सिद्धार्थ जाधव जैसे रोमांचक कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं। इस ओरिजनल सीरीज के जुड़ी और अधिक जानकारी से लिए बनें रहें।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी