इस वीडियो में प्रियंका ने लिखा, मेरी मां बुद्धि और आकर्षण का एक कॉम्बिनेशन है। जब भी वो मेहमानो से मिलने के लिए तैयार होती थीं तो मैं उन्हें ध्यान से श्रृंगार, क्रीम, और परफ्यूम लगाते हुए देखती थी। उनकी अलमारी में सभी रंग शामिल थे। फ्लोरल प्रिंट की पिंक शिफॉन साड़ी, चटक ओरंग ,लाल रंग, और गोल्डन येलो।
उनके बाल कमर तक आते थे जिसकी वो या तो चोटी या जुड़ा बनाती थीं। मैं उन्हें सजते हुए देखना बहुत पसंद करती थी। जब वो आंखों में काजल, होंठो पर लिपस्टिक और माथे पर बिंदी लगाया करती थीं। मैं भी एक दिन उनकी तरह कॉंफिडेंट, एकदम सही रूप से तैयार, लगना चाहती थी। उनका आत्म विश्वास उनकी खूबसूरती को एक और तेज देता था। चाहे फिर वो साड़ी पहने या वेकेशन पर मॉडर्न ड्रेस वो मुझे हमेशा ही प्यारी लगती थीं।