कैसा रहा रईस का बॉक्स ऑफिस पर दूसरा दिन?

शाहरुख खान की रईस ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया है। शाहरुख की पिछली कुछ फिल्मों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। रईस की बेहतरीन ओपनिंग ने दर्शाया है कि शाहरुख अभी भी लोकप्रिय बने हुए हैं।

अगली 26 जन वरी को रिलीज होगी यह फिल्म... क्लिक करें

पहले दिन फिल्म ने 20.42 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। यह एक वर्किंग डे था और इसे देखते हुए यह कलेक्शन बेहतरीन कहे जाएंगे। 
फिल्म ने दूसरे दिन 26.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। गणतंत्र दिवस की छुट्टी का लाभ फिल्म को मिला है। गणतंत्र दिवस पर यह सर्वाधिक कलेक्शन का नया रिकॉर्ड है। इसके पहले सलमान खान की 'जय हो' ने वर्ष 2014 में गणतंत्र दिवस पर 25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दो दिन में फिल्म 46.72 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है।

बॉली वुड की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

मल्टीप्लेक्स के साथ-साथ सिंगल स्क्रीन में भी जोरदार प्रदर्शन कर रही है। खास बात है कि यह फिल्म रितिक रोशन की 'काबिल' से आगे रही है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें