'लक्ष्मी बम' का पोस्टर रिलीज होते ही अक्षय कुमार को लगा झटका, निर्देशक ने छोड़ी फिल्म

हाल ही में अक्षय कुमार की मचअवेटेड फिल्म 'लक्ष्मी बम' का पहला लुक जारी किया गया है। पोस्टर में अक्षय का लुक देखकर पिल्म के बारे में चर्चा शुरू हो गई है। यह फिल्म 5 जून 2020 को रिलीज होगी।


लेकिन फिल्म का पोस्टर रिलीज होने के कुछ समय बाद ही एक चौकाने वाली खबर आई है। इस फिल्म के डायरेक्ट राघव लॉरेंस ने फिल्म छोड़ दी है। डायरेक्टर के ऐसा करने के पीछे क्या वजह है, इसे बताते हुए खुद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया है।
 
राघव ने इस नोट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि 'प्रिय दोस्तों और फैंस...इस दुनिया में पैसे और शोहरत से ज्यादा आत्म सम्मान ज्यादा मायने रखता है। तो मैंने कंचना के रीमेक लक्ष्मी बम से बाहर होने का फैसला ले रहा हूं।
 
इस नोट में राघव ने लिखा है कि तमिल में एक मशहूर कहावत है कि, 'जिस घर में आपकी इज्जत ना हो वहां नहीं जाना चाहिए। इस दुनिया में पैसे और शोहरत से ज्यादा मायने आत्म सम्मान रखता है। इसी वजह से मैंने लक्ष्मी बम से किनारा करने का फैसला लिया है। मैं कोई एक वजह नहीं बताना चाहता हूं क्योंकि बहुत सारी वजहें है।
 
राघव को पसंद नहीं आया फिल्म का फर्स्ट लुक
राघव ने आगे लिखा है कि, 'एक वजह यह है कि बिना मेरे जानकारी के ही फिल्म के पहले पोस्टर को लॉन्च कर दिया गया और मुझसे कुछ भी डिस्कस तक नहीं किया गया। मुझे इसकी जानकारी तीसरे शख्स से पता चली है। ये एक निर्देशक के लिए काफी दुख की बात है कि उसे उसकी ही फिल्म के पोस्टर रिलीज की जानकारी किसी तीसरे शख्स से पता चले। एक क्रिएटर के तौर पर मुझे फिल्म का पहला लुक बिल्कुल भी नहीं पसंद आया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी