मुन्नाभाई 3 मेरी अगली फिल्म होगी

Webdunia
निर्देशक राजकुमार हिरानी ने फिल्म एक्टर संजय दत्त पर एक बायोपिक बनाई है जिसमें रणबीर कपूर लीड होंगे। 'संजू' में रणबीर के संजू के अवतार को बहुत पसंद किया जा रहा है। हालांकि फिल्म का अभी टीज़र ही रिलीज़ हुआ है लेकिन टीज़र ने ही दर्शकों की फिल्म के प्रति उत्सुकता को बहुत बढ़ा दिया है।  
 
संजू के प्रमोशन के दौरान राजकुमार हिरानी से बार-बार यही सवाल किया जा रहा है कि वे संजय दत्त को लेकर 'मुन्नाभाई 3' कब बनाएंगे। फैंस के लिए खुशखबरी है कि राजकुमार हिरानी ने कंफर्म कर दिया है कि उनकी अगली फिल्म 'मुन्नाभाई 3' ही होगी। निर्देशक ने यहां तक बता दिया कि फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम शुरू हो चुका है। 
 
हिरानी ने बताया कि डिमांड के चलते हमने फिल्म पर विचार किया। हमारे पास एक बेहतरीन आइडिया है, अब उस पर स्क्रिप्ट तैयार करना है। फिल्म के कई आधे ड्राफ्ट तैयार हैं लेकिन वे अभी इसे लेकर संतुष्ट नहीं हैं इसलिए एक नए आइडिए पर काम करेंगे। आपको बता दें कि इससे पहले भी हिरानी ने संजय दत्त और अरशद वारसी के साथ फिल्म 'मुन्नाभाई चले अमेरिका' बनाने की प्लानिंग की थी। लेकिन संजय दत्त को सजा होने के बाद उसे टाल दिया गया। 
 
अब संजय दत्त फ्री हो गए हैं तो राजकुमार ने उन पर ही बायोपिक बना दी। जिसमें रणबीर 'संजू बाबा' बने हैं। इसके अलावा रणबीर और संजय दत्त, यशराज की फिल्म 'शमशेरा' में साथ नज़र आने वाले हैं। फैंस खुश हैं कि अब वे दोबारा मुन्नाभाई और सर्किट को साथ देख पाएंगे और एंजॉय कर सकेंगे। इंतज़ार है राजकुमार के नए कंसेप्ट का। फिल्म 'संजू' 29 जून को रिलीज़ होने वाली है। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख