वहीं अब इस लव स्टोरी पर बेस्ड फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में देव और मेघना की लव स्टोरी दिखाई गई है। राजवीर एक शर्मीले लड़के की भूमिका में हैं, जिसकी मुलाकात अपनी क्रश की शादी में पलोमा से होती है। अब कैसे इन दोनों की कहानी आगे बढ़ती है, फिल्म इसी पर बेस्ड है।
ट्रेलर को देखकर ऐसा लगता है कि ये कहानी डेस्टिनेशन वेडिंग के इर्द गिर्द घूमती है। इसमें दिखाया गया है कि राजवीर और पलोमा अपने दोस्त की वेडिंग में मिलते हैं। दोनों के बीच तकरार, नोंक-झोंक और प्यार देखने को मिलता है। और इन दोनों की लव स्टोरी शुरू होती है।
फिल्म 'दोनों' को कमल कुमार बड़जात्या, राजकुमार बड़जात्या, अजीत कुमार बड़जात्या और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म के लिए क्रिएटिव प्रोडक्शन का नेतृत्व सूरज आर बड़जात्या कर रहे हैं। यह फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।