'गदर 2' की सक्सेस पार्टी में लगा सितारों का मेला, सनी देओल से दुश्मनी भुलाकर शाहरुख-आमिर भी पहुंचे

WD Entertainment Desk

सोमवार, 4 सितम्बर 2023 (12:27 IST)
Gadar 2 Success Party: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की हालिया रिलीज फिल्म 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। 'गदर 2' सबसे तेज 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली हिंदी फिल्म भी बन चुकी है। इस फिल्म की सफलता से मेकर्स और स्टारकास्ट काफी खुश है। 



हाल ही में 'गदर 2' के मेकर्स ने इस फिल्म की कामयाबी पर एक ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया। इस पार्टी में तमाम बॉलीवुड स्टार्स ने शिरकत की। 'गदर 2' की सक्सेस पार्टी में सनी देओल के साथ सालों से चले आ रहे मनमुटाव को भूलाकर शाहरु खान और आमिर खान ने भी शिरकत की। 
 




इस ग्रैंड पार्टी में सलमान खान, अजय देवगन, काजोल, कृति सेनन, कियारा आडवाणी, कार्तिक आर्यन, सारा अली खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा, शाहिद कपूर, सुनील शेट्टी, गौरी खान, आदित्य रॉय कपूर, अनन्या पांडे, अभिषेक बच्चन, अनुपम खेर जैसे कई स्टार्स ने शिरकत की। 
 




'गदर 2' की सक्सेस पार्टी में सनी देओल का पूरा परिवार भी साथ में नजर आया। पार्टी में धर्मेंद्र, बॉबी देओल, द्रिशा आचार्य देओल, करण देओल, राजवीर देओल सभी ने मीडिया के सामने पोज दिए। 
Edited By : Ankit Piplodiya

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी