आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के सबसे स्टाइलिश कपल में से एक है। दोनों पिछले करीब 2 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे है, हालांकि रणबीर और आलिया ने अपने रिश्ते को कभी ऑफिशियली नहीं किया है। दोनों की शादी की खबरें भी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक बार फिर से आलिया-रणबीर की शादी को लेकर एक नई खबर सामने आई है।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इन दोनों के परिवारों में इनकी शादी की तैयारियां जोरों से की जा रही हैं ताकी शादी की डेट तक सब कुछ अच्छे से अरेंजमेंट हो जाए और शादी निश्चित तारीख पर हो सके। वहीं, रिश्तेदारों को भी शादी की तारीखें फ्री रखने के लिए कहा गया है।