बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने पिछले साल संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' से काफी सुर्खियां बटोरी थी। पर्दे पर दर्शकों ने उनकी एक्टिंग और संजय दत्त की जिंदगी को काफी पसंद किया था। वहीं रणबीर कपूर और संजय दत्त की फिल्म 'शमशेरा' का फर्स्ट लुक भी बीते साल सामने आ गया था। इस फिल्म को साल 2020 में रिलीज करने की बात कही गई थी।
रणबीर कपूर इन दिनों आलिया भट्ट के साथ फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग में बिजी हैं और संजय दत्त ‘पानीपत’ के लिए अपने डेट्स दे चुके हैं। ऐसे में फिल्म ‘शमशेरा’ के लिए मुश्किल खड़ी होती दिखाई दे रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के लिए मेकर्स ने लाखों रुपए खर्च करके एक भव्य सेट बनवाया था लेकिन इस सेट पर अब तक महज 10 दिन का ही शूट हो पाया है। इसके बाद से ये सेट खाली पड़ा है।
जोकर मैदान स्थित इस सेट की रोज की कीमत तकरीबन 40,000 रुपए है जो कि फिलहाल बर्बाद हो रहा है, जिससे मेकर्स का काफी नुकसान भी हो रहा है। रणबीर कपूर और संजय दत्त के फ्री होने के बाद ही इस फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू हो पाएगी।