इन दो सफल सितारों को लेकर लव रंजन ने एक फिल्म प्लान की है जिसे बनाने की घोषणा काफी पहले हो चुकी है। इस अनोखी स्टार कास्ट को लेकर दर्शकों में भारी उत्सुकता है। इसके पहले दोनों कलाकार 'राजनीति' में साथ दिखाई दिए थे, लेकिन उस फिल्म में इन दोनों के अलावा और भी कई कलाकार थे।