film animal new release date: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर जल्द ही फिल्म 'एनिमल' में नजर आने वाले हैं। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म से बीते दिनों रणबीर कपूर का फर्स्ट लुक और प्री टीजर रिलीज हुआ था। फिल्म में अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना भी लीड रोल में हैं। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
संदीप रेड्डी वांगा ने बताया कि वह दर्शकों को ऐसा फील करवाना चाहते हैं कि फिल्म हिंदी डब तेलुगु या तमिल फिल्म नहीं है, बल्कि उनकी अपनी ही भाषा में बनी है। इसके लिए वक्त लगेगा और उन्होंने इसे वक्त दिया है। फिल्म एनिमल हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी।