अब इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी रणबीर कपूर की 'एनिमल, मेकर्स ने बताई रिलीज डेट पोस्टपोन करने की वजह

WD Entertainment Desk

सोमवार, 3 जुलाई 2023 (17:21 IST)
film animal new release date: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर जल्द ही फिल्म 'एनिमल' में नजर आने वाले हैं। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म से बीते दिनों रणबीर कपूर का फर्स्ट लुक और प्री टीजर रिलीज हुआ था। फिल्म में अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना भी लीड रोल में हैं। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
 
'एनिमल' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। एनिमल की बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की 'गदर 2' और अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2' से टक्कर होने वाली थी। फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ने के अलग-अलग कयास लगाए जा रहे थे। 
 
वहीं अब मेकर्स ने 'एनिमल' की नई रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। अब यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होगी। एनिमल के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने यह भी बताया कि फिल्म की रिलीज डेट को क्यों आगे बढ़ाया गया है। संदीप रेड्डी वांगा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर फिल्म टालने की वजह बताई है। 
 
उन्होंने कहा कि फिल्म की गुणवत्ता सुधारने के लिए ही मेकर्स ने इसे पोस्टपोन करने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि फिल्म एनिमल में सात गाने हैं और बताया कि कैसे उन गानों को पांच भाषाओं में अलग-अलग फिल्माया जाएगा। इस तरह से उनके पास 35 गानें होंगे जिनकी शूटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन में वक्त लगेगा।
 
संदीप रेड्डी वांगा ने बताया कि वह दर्शकों को ऐसा फील करवाना चाहते हैं कि फिल्म हिंदी डब तेलुगु या तमिल फिल्म नहीं है, बल्कि उनकी अपनी ही भाषा में बनी है। इसके लिए वक्त लगेगा और उन्होंने इसे वक्त दिया है। फिल्म एनिमल हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी