संजू की धमाकेदार सफलता ने उन लोगों को चुप करा दिया है जो कहते फिरते थे कि रणबीर कपूर बड़ी हिट फिल्म नहीं दे सकते हैं। संजू न केवल रणबीर कपूर की बल्कि 2018 की भी सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई। इधर अजय देवगन की लगातार सफल फिल्म दिए जा रहे हैं और अपने स्टारडम का दबदबा कायम रखे हुए हैं।
इन दो सफल सितारों को लेकर लव रंजन ने एक फिल्म प्लान की है जिसे बनाने की घोषणा काफी पहले हो चुकी है। इस अनोखी स्टार कास्ट को लेकर दर्शकों में भारी उत्सुकता है। इसके पहले दोनों कलाकार 'राजनीति' में साथ दिखाई दिए थे, लेकिन उस फिल्म में इन दोनों के अलावा और भी कई कलाकार थे।
यह भी जानने में दिलचस्पी है कि अजय और रणबीर कपूर इस फिल्म में क्या भूमिका अदा कर रहे हैं? सूत्रों का कहना है कि अजय देवगन और रणबीर कपूर बाप-बेटे के रोल में हैं। रणबीर के पिता के रूप में अजय दिखाई देंगे।
पिता-पुत्र को लेकर कॉमेडी रची गई है और यह एक अनोखी फिल्म होगी। गौरतलब है कि '102 नॉट आउट' भी इसी तरह की फिल्म थी, लेकिन उसमें दोनों की उम्र बहुत ज्यादा थी। यहां पर दोनों कम उम्र के होंगे।
लव रंजन प्यार का पंचनामा सीरिज की दो और सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी हिट फिल्म दे चुके हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वे बड़े सितारों के साथ किस तरह की फिल्म बनाते हैं।