आलिया भट्ट पर लगा अवॉर्ड फिक्सिंग का आरोप, कंगना की बहन रंगोली चंदेल बोलीं- इतनी ईमानदारी तो है कि...

Webdunia
सोमवार, 9 दिसंबर 2019 (14:21 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट की बहन रंगोली चंदेल बॉलीवुड स्टार्स पर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। इस बार रंगोली के निशाने पर आलिया भट्ट आई है।


रंगोली ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें आलिया भट्ट अवॉर्ड ले जाते दिख रही हैं। रंगोली के मुताबिक, आलिया इवेंट शुरू होने से पहले ही इस अवॉर्ड को अपने साथ घर लेकर जाती दिखीं।
 
इसके बाद रंगोली ने आलिया को ट्रोल करते हुए ये वीडियो शेयर किया। उन्होंने इस वीडियो को रीट्वीट किया। साथ ही अवॉर्ड फिक्सिंग को लेकर लिखा- 'चलो इतनी ईमानदारी तो है कि ये काम छुप के कर रही हो। सबके सामने नहीं। अच्छा लगा कुछ तो बचा है अंदर अभी भी जो रोक रहा है।'
 
वीडियो में आलिया बैक डोर से अवॉर्ड हाथ में लेकर जाते हुए नजर आ रही हैं। इसे देखते हुए रंगोली ने उन पर अवॉर्ड फिक्स‍िंग का आरोप लगाया है। बीती रात 8 दिसंबर को आयोजित इस इवेंट में ढेरों सितारे देखे गए।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख