एक इंटरव्यू के दौरान रानी चटर्जी ने कहा, रिया चक्रवर्ती पर गंदे गाने बनाने वालों को कुछ तो शर्म करनी चाहिए। सुशांत केस में सीबीआई जांच चल रही है इसलिए अभी रिया पर जबरदस्ती आरोप लगाना उचित बात नहीं है। लोगों को यह नहीं भूलना चाहिए कि वह एक लड़की है।
उन्होंने कहा, रिया को लेकर गंदे-गंदे भोजपुरी गाने बनाना एकदम गलत बात है। मैं आपको बता दूं कि इसी बात को लेकर मैंने फेसबुक पर पोस्ट भी किया था कि रिया पर गंदे गाने बनाने वालों को थोड़ी शर्म करनी चाहिए।
बता दें कि कुछ समय पहले रानी चटर्जी ने डिप्रेशन के बारे में खुद से जुड़ी कुछ गंभीर बातें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। एक्ट्रेस ने एक इमोशनल पोस्ट लिख बताया था कि वह डिप्रेशन से जूझ रही हैं जिसकी वजह एक शख्स है जो कि सोशल मीडिया पर उनके लिए निगेटिव बातें लिखता है, जिस वजह से वह बहुत परेशान हैं और नकारात्मक हो रही हैं।