हाल ही में रानी ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू की है। बीते दिनों ही मर्दानी 2 के सेज से रानी की एक तस्वीर सामने आई थी, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था। अब इस फिल्म से रानी की एक ओर तस्वीर सामने आई है। शूटिंग लोकेशन से उनके लुक को देखकर लगता है कि वह किसी केस की गहरी जांच-पड़ताल कर रही है।
मर्दानी 2 की इस तस्वीर में रानी कुछ महिलाओं से पूछताछ करती हुई दिख रही है। रानी इस तस्वीर में सफेद शर्ट और पैंट में दिख रही है। खबरों के मुताबिक, इस फ़िल्म में रानी 21 साल के खूंखार विलेन से सामना करती हुई नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन गोपी पुथराम कर रहे हैं।