रानी मुखर्जी ने 7 साल तक की दूसरा बच्चा पैदा करने की कोशिश, बोलीं- मैं अपनी बेटी को भाई-बहन नहीं दे सकती

WD Entertainment Desk

शनिवार, 23 मार्च 2024 (11:28 IST)
Rani Mukherji: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। रानी मुखर्जी ने साल 2014 में एक प्राइवेट सेरेमनी में फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा से शादी की थी। एक्ट्रेस ने साल 2015 में अपनी बेटी आदिरा का स्वागत किया था, जो अब 8 साल की हैं। 
 
हाल ही में एक इंटरव्यू में रानी मुखर्जी ने दोबारा मां नहीं बन पाने का दर्द बयां किया है। रानी ने बताया कि उन्होंने करीब 7 साल तक दूसरा बच्चा पैदा करने की कोशिश की। इसके साथ ही उन्होंने अपने मिसकैरेज पर भी खुलकर बात की। 
 
गलाट्टा इंडिया के साथ बातचीत के दौरान रानी ने कहा कि उन्हें दुख है कि वो अपनी बेटी आदिरा को भाई-बहन नहीं दे सकती। उन्होंने और उनके पति ने अपनी बेटी आदिरा के जन्म के एक साल के भीतर दूसरे बच्चे के लिए प्रयास करना शुरू कर दिया था। हालांकि, जब वह दूसरी बार प्रेग्नेंट हुईं, तो उनका गर्भपात हो गया और यह उनके लिए एक दुखद अनुभव था। 
 
रानी ने कहा, बेशक, यह कठिन है। मैंने लगभग सात वर्षों तक दूसरे बच्चे के लिए प्रयास किया। मेरी बेटी अब आठ साल की है और जब वह एक या डेढ़ साल की थी, मैंने दूसरी बार कोशिश की और मैं कोशिश करती रही और आखिरकार मैं गर्भवती हो गई और फिर मैंने बच्चे को खो दिया। जाहिर है यह मेरे लिए बहुत ही टेस्टिंग का समय था और साथ ही मैं बहुत यंग नहीं हूं, हालांकि मैं यंग दिखती हूं।
 
रानी ने कहा, 46 साल की हो गई हूं और अब वह बच्चा पैदा नहीं कर सकतीं। यह वह उम्र नहीं है जहां मैं दूसरा बच्चा पैदा कर सकूं और यह मेरे लिए दुखद है कि मैं अपनी बेटी को भाई-बहन नहीं दे सकती। इससे मुझे सचमुच दुख होता है। लेकिन फिर मुझे लगता है कि हमारे पास जो कुछ है और जो नहीं है, उसके लिए हमें हमेशा आभारी रहना चाहिए। 

ALSO READ: Kangana Ranaut : पिता बनाना चाहते थे डॉक्टर, बन गईं बॉलीवुड की क्वीन
 
रानी ने कहा, मेरे लिए आदिरा मेरी चमत्कारिक संतान है और मैं वास्तव में खुश हूं कि वह मेरे पास है। मैं उस पर काम कर रही हूं और मैं खुद से कह रही हूं कि हां, आदिरा ही काफी है। मैं उन माता-पिता को देखती हूं जो एक बच्चे के लिए भी संघर्ष कर रहे हैं। इसलिए मुझे लगता है कि मेरे पास जो कुछ है उसके लिए मुझे आभारी होना चाहिए।
 
बता दें कि रानी मुखर्जी ने बताया था कि बेटी आदिरा के बाद वह 2020 में दूसरी बार गर्भवती हुई थीं। हालांकि, अपनी प्रेग्नेंसी के 5 महीने के भीतर ही उनका गर्भपात हो गया था और उन्होंने अपना बच्चा खो दिया था। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी