रानी मुखर्जी के पिता राम मुखर्जी का निधन

सोमवार, 23 अक्टूबर 2017 (12:10 IST)
प्रसिद्ध फिल्मकार और अभिनेत्री रानी मुखर्जी के पिता राम मुखर्जी का 22 अक्टूबर की सुबह निधन हो गया। रविवार सुबह 4 बजे राम मुखर्जी ने आखिरी सांस ली। दोपहर 2 बजे मुंबई में विले पार्ले स्थित शवदाह गृह पवन हंस में उनका अंतिम संस्कार किया गया। कुछ समय से राम मुखर्जी की तबियत खराब थी। 
 
अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए रानी मुखर्जी, उनके पति आदित्य चोपड़ा, भाई राजा मुखर्जी सहित बॉलीवुड की कई हस्तियां मौजुद थीं। आमिर खान, शाहरुख खान, अनिल कपूर के अलावा अर्जुन कपूर की बहन अंशुला और रणवीर सिंह भी शामिल थे।  
 
राम मुखर्जी ने हिंदी और बंगाली में कुछ फिल्में निर्देशित की थीं।  वह मुंबई के फिल्मालय स्टूडियो के संस्थापक सदस्यों में से एक थे। 'हम हिंदुस्तानी' और 'लीडर' जैसी फिल्मों के अलावा रानी मुखर्जी की डेब्यू फिल्म बाइर फूल (बंगाली) का निर्माण भी राम मुखर्जी ने ही किया था। साथ ही रानी की पहली फिल्म 'राजा की आएगी बारात' भी उन्होंने ही प्रोड्यूस की थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी