गोलमाल अगेन ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम

रोहित शेट्टी और अजय देवगन का सफल कॉम्बिेनशन, गोलमाल सीरिज की लोकप्रियता और दिवाली के त्योहार के कारण 'गोलमाल अगेन' ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी। फिल्म को लेकर दर्शकों की राय मिश्रित है इसके बावजूद फिल्म ने पहले वीकेंड पर शानदार प्रदर्शन किया है। 
 
फिल्म ने पहले दिन 30.14 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर जोरदार शुरुआत की। दूसरे दिन 28.37 करोड़ रुपये का कलेक्शन फिल्म ने किया। तीसरे दिन 29.09 करोड़ रुपये का का कलेक्शन हुआ। इस तरह से पहले वीकेंड पर फिल्म ने लगभग 87.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म पहले वीकेंड पर 75 करोड़ रुपये का कलेक्शन करेगी, लेकिन प्रदर्शन उम्मीद से ज्यादा रहा है। 
 
फिल्म को 135 करोड़ रुपये का कलेक्शन करना होगा तब इसके वितरक भी सुरक्षित हो जाएंगे और अब इस बात की पूरी उम्मीद है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें