Rani Mukherji: नवरात्रि के पावन मौके पर पूरा देश मां दुर्गा की भक्ति में लीन दिखा। बॉलीवुड सेलेब्स ने भी नवरात्रि के आखिरी दिन मां दुर्गा की आराधना की। वहीं दसवें दिन मां दुर्गा की विदाई हुईं।
इस मौके पर रानी मुखर्जी ने जमकर सिंदूर खेला। उन्होंने ढ़ोलक की थाप पर डांस भी किया। राधी मुखर्जी इस खास मौके पर पारंपरिक लुक में नजर आईं।
रानी मु्खर्जी ने गोल्डन और रेड एंब्राइडरी वाली सिल्क साड़ी बंगाली स्टाइल में पहनी। उन्होंने हाथों में कंगन और कानों में बड़े गोल्डन स्टड्स पहने थे। साथ ही माथे पर लाल बिंदी लगाई थी।
रानी ने नॉर्थ सर्बोंजनिन दुर्गा पंडाल में सिंदूर खेला। एक्ट्रेस ने बंगाली रीति-रिवाजों के साथ सिंदूर की होली खेली। इस मौके पर कई बॉलीवुड सेलेब्स पारंपरिक बंगाली परिधान में नजर आए।
इस दौरान रानी ने जमकर डांस भी किया। रानी ने पूरे नौ दिन अपने परिवार के साथ मां दुर्गा की आरधना की।