स्टार बनने के बाद रानू मंडल के बदले तेवर, फैन से बोलीं- DON’T TOUCH ME!

मंगलवार, 5 नवंबर 2019 (14:37 IST)
रेलवे स्टेशन पर ‘एक प्यार का नगमा है’ गाना गाकर रातोंरात फेमस हुई रानू मंडल का फिर से एक वीडियो वायरल हो रहा है। लेकिन इस बार उन्हें लोगों का प्यार नहीं गुस्सा मिल रहा है। दरअसल, वीडियो में रानू मंडल से उनकी एक फैन ने सेल्फी के लिए कहा तो सिंगर ने उन्हें डांटना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर उनके इस व्यवहार की काफी आलोचना हो रही है।
 
वीडियो में रानू मंडल किसी सुपर मार्केट में नजर आ रही हैं। तभी एक महिला पीछे से आकर रानू के हाथ को टच करते हुए उन्हें बुलाती है और सेल्फी लेने को कहती है। फैन के छूने पर रानू भड़क जाती हैं। वह महिला को दूर रहने के लिए कहती हैं और फिर उसे छूकर पूछती हैं कि ऐसा करने का मतलब क्या है।
 

अपने नए स्टार के इस बर्ताव को नेटीजन्स शर्मनाक बता रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि उन्हें जो स्थान मिला है उसका आदर करना चाहिए और कुछ लोगों ने कहा कि उन्हें अपनी जमीन को कभी नहीं भूलना चाहिए। कुछ लोगों ने रानू को सलाह देते हुए ये भी कहा है कि सफलता पर घमंड नहीं करना चाहिए वरना नीचे आने में वक्त नहीं लगता। वहीं, कुछ लोगों ने रानू को छूने वाली महिला को भी गलत ठहराया है लेकिन रानू का बर्ताव किसी को पसंद नहीं आया है।
 

बता दें कि रानू मंडल पहले पश्चिम बंगाल के राणाघाट की गलियों और रेलवे स्टेशनों पर गाना गाकर अपना गुजर-बसर करती थीं। इसी दौरान अतींद्र चक्रवर्ती नाम के एक शख्स ने रानू का एक वीडियो बनाकर फेसबुक पर शेयर कर दिया। इसी वीडियो ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया। अब वो हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘हैप्पी हार्डी और हीर’ में तीन गाने गा चुकी हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी