खबरों की मानें तो इस फिल्म की शूटिंग के दौरान क्रू का हिस्सा रहे एक शख्स ने बताया कि दोनों ने फिल्म के गाने 'अंग लगा दे रे' के लिए किसिंग सीन किया था। इस किसिंग सीन में दोनों के बीच उमड़े प्यार को देखने के बाद ही लोगों को इसका अंदाजा लग गया था कि दोनों के बीच कुछ है। जबकि किस करने का उन्हें किसी ने भी कहा ही नहीं था।