स्वाइन फ्लू की चपेट में अब रिचा चड्ढा भी.. मास्क पहन कर जाएंगी ट्रेलर लॉन्च पर

Webdunia
हाल ही में पता चला था कि सुपरस्टार आमिर खान और पत्नी किरण राव को स्वाइन फ्लू को गया है। जिसके बाद अब रिचा चड्ढा एच1एन1 वायरस के शिकार हो गई हैं। रिचा चड्ढा ने बताया कि वह अमेरिका से वापस आ जाने के तुरंत बाद बीमार हो गईं। वह तब से वह आराम कर रही थीं और अब थोड़ी देर में घूमने में सक्षम है। 
 
रिचा अपनी फिल्म 'फुकरे रिटर्नस' के ट्रेलर लॉन्च पर जाना चाहती हैं, लेकिन स्वाइन फ्लू की वजह से अब उन्हें मास्क पहन कर जाना पड़ेगा। स्वाइन फ्लू संक्रामक होता है और अन्य लोगों के संपर्क में आते ही फैल सकता है। इसके लिए रिचा के डॉक्टर ने उन्हें सावधानी के बतौर चेहरे पर मास्क पहन कर जाने की सलाह दी है।  
 
कुछ दिनों पहले रिचा ने अपने चहरे पर मास्क पहनकर एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने लिखा था कि मैं एक ब्रेक नहीं ले रही थी इसलिए भगवान ने मुझे ब्रेक दे दिया है। उन्होंने यह नहीं बताया था कि वह स्वाइन फ्लू से पीड़ित हैं। 
 
अगला लेख