फिल्म आरआरआर की रिलीज आगे बढ़ी, कोरोना के बढ़ते केस को देख लेना पड़ा फैसला
शनिवार, 1 जनवरी 2022 (16:53 IST)
भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों का असर सीधा फिल्म इंडस्ट्री पर पड़ा है। दिल्ली में सिनेमाघर बंद हो चुके हैं। जहां खुले हैं वहां कोरोना के डर के कारण बहुत कम दर्शक पहुंच रहे हैं और अब फिल्म की रिलीज आगे खिसकना शुरू हो चुकी है।
31 दिसम्बर को रिलीज होने वाली शाहिद कपूर अभिनीत 'जर्सी' को आगे बढ़ा दिया गया था, तभी से चर्चा चल रही थी कि 2022 के पहले शुक्रवार रिलीज होने वाली मेगा बजट की फिल्म 'आरआरआर' को भी आगे बढ़ा दिया जाएगा।
हालांकि तीन-चार दिन पहले फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली ने कहा था कि 'आरआरआर' 7 जनवरी को ही रिलीज होगी, लेकिन जिस तरह से अचानक कोरोना के केसेस बढ़े हैं उसे देख राजामौली को कड़ा फैसला लेना ही पड़ा।
फिल्म की रिलीज अब टल गई है। हाल ही में फिल्म के प्रमोशन पर लगभग 40 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। अब आगे कब रिलीज होगी, कहा नहीं जा सकता। ऐसे में फिल्म के बजट पर लगभग 100 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार आ जाएगा।
बाहुबली के निर्देशक की मूवी आरआरआर को लेकर दर्शकों में भारी उत्सुकता है। फिल्म का ट्रेलर खूब पसंद किया गया था, लेकिन अब दर्शकों को और इंतजार करना होगा।