rubina dilaik share photo of her twins: टीवी इंडस्ट्री का पॉपुलर कपल रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला इन दिनों सातवें आसमान पर है। यह कपल प्यारी सी जुड़वा बेटियों के माता-पिता बने हैं। हालांकि उन्होंने पेरेंट्स बनने की खबर ऑफिशियल शेयर नहीं की थी। 16 दिसंबर 2023 को एक्ट्रेस के एक फैन पेज ने एक पोस्ट साझा करते हुए इसकी जानकारी दी थी।
रुबीना और अभिनव ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक जॉइंट पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी जुड़वा बच्चियों के जन्म की घोषणा की। इसके लिए उन्होंने अपनी बेटियों के साथ पहली तस्वीरें भी शेयर की है।
पहली तस्वीर में दोनों अपनी न्यू बोर्न बेबी गर्ल्स को गोद में लिए हुए नजर आ रहे हैं। एक बेबी को अभिनव ने और दूसरी बच्ची को रुबीना ने अपनी गोद में लिया हुआ है। दूसरी तस्वीर में रुबीना और अभिनव के हाथों में उनकी एक बच्ची का नन्हा हाथ देख सकते हैं। वहीं तीसरी तस्वीर में दोनों जुड़वा बहनों के हाथों का क्लोजअप दिखाया गया है।
चौथी तस्वीर में बच्चियों के नाम का खुलासा किया गया है, साथ ही ये भी बताया गया है कि बच्चियां एक महीने की हो गई हैं। वहीं, लास्ट फोटो में न्यू मॉम को हवन करते हुए देखा जा सकता है।
तस्वीरों के साथ कपल ने कैप्शन में लिखा, यह बताते हुए उत्साहित और बेहद खुश हूं कि हमारी बेटियां जीवा और एधा आज एक महीने की हो गई हैं। गुरुपर्व के शुभ दिन पर ब्रह्मांड ने हमें आशीर्वाद दिया। हमारी एंजल्स के लिए अपनी शुभकामनाएं भेजें।