रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलनाज़ नोरौजी ने यह खुलासा किया कि मैं नमस्ते इंग्लैंड के प्री- प्रोडक्शन के दौरान विपुल से मिली थीं। मेरे मैनेजर ने बताया था कि मुझे फिल्म में सेंकड लीड लिया जाएगा। ये रोल पहले जैकलिन फर्नांडीज को ऑफर किया गया था। जब मैं विपुल से मिली तो उन्होंने मुझसे कहा कि अगर मुझे इस फिल्म में कास्ट किया गया तो मुझे लुक टेस्ट देना पड़ेगा और कुछ पेपर साइन करने पड़ेंगे। उस वक्त तक मैंने ऑडिशन भी नहीं दिया था।
उन्होंने बताया कि कुछ दिनों बाद मेरा फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर हनी त्रेहान ने ऑडिशन लिया। उस दौरान उन्हें महसूस हुआ कि कास्टिंग डायरेक्टर को ऑडिशन के बारे में बताया ही नहीं गया था। विपुल शाह ने उनसे कॉन्टेक्ट किया और ऑफिस में मिलने की बात कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह जल्द ही के साथ पेपर साइन करेंगे।