एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर बहस जारी है। लोगों ने सोशल मीडिया पर करण जौहर और सलमान खान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, जो नेपोटिज्म को बढ़ावा देते रहे हैं। इस बीच सैफ अली खान के एक बयान को लेकर लोग उन्हें ट्विटर पर खूब ट्रोल कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने कहा कि वह खुद भी नेपोटिज्म का शिकार हो चुके हैं।
दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सैफ अली खान ने कहा, “नेपोटिज्म का शिकार तो मैं भी हुआ हूं। लेकिन किसी को भी इसमें दिलचस्पी नहीं है। बिजनेस ऐसे ही चलता है। मैं अब नाम तो नहीं लूंगा लेकिन कई बार ऐसा होता था कि किसी के पिता का फोन आता था कि इसे फिल्म में मत लेना। ये सब होता रहता है और मेरे साथ भी हुआ है।”
बता दें, सैफ बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर के बेटे हैं, ऐसे में उनका यह बोलना कि ‘वे भी नेपोटिज्म का शिकार हुए हैं’ लोगों को पसंद नहीं आया और उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। सोशल मीडिया पर उनपर बनाए गए मीम्स की बाढ़ आ गई है। देखें कुछ मजेदार मीम्स-