सलमान खान अपने परिवार को कितना चाहते हैं यह बात किसी से छिपी नहीं है। सलमान का भांजा और अर्पिता खान का बेटा आहिल शर्मा 30 मार्च को एक वर्ष का हो गया। इसका जश्न मालदीव में मनाया गया। सलमान, अरबाज, सोहेल, सीमा, यूलिया, अलवीरा, मलाइका, अतुल, अमृता अपने बच्चों के साथ मालदीव पहुंच गए और खूब मस्ती की। सलमान तो ऑस्ट्रिया में 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग कर रहे थे और वहीं से सीधे मालदीव पहुंचे।