प्लान तो ये था कि दबंग 3 इस वर्ष दिसम्बर में ही रिलीज कर दी जाए, क्रिसमस के मौके पर, भले ही शाहरुख खान की 'ज़ीरो' सामने हो। सलमान की फिल्म को देख शाहरुख को आगे ही बढ़ना पड़ता, लेकिन फिल्म की शूटिंग ही शुरू नहीं हो पाई। फिर 26 जनवरी 2019 को रिलीज करने की सोची।
रिलीज डेट तो तय कर ली, लेकिन फिल्म के कलाकार तय नहीं हुए। शेड्यूल तय नहीं हुआ। इसलिए फिल्म फिर आगे बढ़ गई है। अब दबंग 3 को 2019 के मध्य में रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म 15 अगस्त 2019 को भी रिलीज हो सकती है।
सलमान दोनों फिल्मों की शूटिंग साथ में करेंगे, लेकिन पहली प्राथमिकता भारत होगी। रेस 3 के कमजोर प्रदर्शन के बाद सलमान अपनी उस फिल्म को पहले रिलीज करना चाहते हैं जिसमें ज्यादा दम हो। भारत अगले वर्ष ईद पर रिलीज होगी।