दबंग 3 को लेकर बड़ी खबर, जाने कब शुरू होगी शूटिंग

Webdunia
शुक्रवार, 26 अक्टूबर 2018 (12:37 IST)
सलमान खान स्टारर दबंग सीरिज की अगली फिल्म दबंग 3 का फैंस को बसब्री से इंतजार हैं। हाल ही में अरबाज खान ने इस फिल्म को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है और एक बड़ा खुलासा किया है। 
 
अरबाज खान ने दबंग 3 के बारे में भी बात करते हुए कहा कि अगले साल 'दबंग-3' की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी। दबंग 3 की स्क्रिप्ट का काम अब पूरा हो चुका है। वहीं फिल्म की कास्टिंग भी पूरी हो चुकी है। 
 
फिल्म में सलमान खान के साथ खूबसूरत सोनाक्षी सिन्हा नजर आएंगी। पहले फिल्म इस साल के बीच में फ्लोर्स पर जाने वाली थी, लेकिन सलमान लगातार फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त थे इसलिए ऐसा नहीं हो सका। 
 
अरबाज ने बताया कि उन सभी ने पहले ही तय करके रखा है कि वह एक समय में एक ही प्रोजेक्ट पर ध्यान देंगे ऐसे में 'दबंग-3' को अगले साल के लिए टाल दिया गया। 
 
दबंग 3 अगले साल के अंत में रिलीज होगी। इससे साफ है कि अब सलमान खान ईद के अलावा अगले साल दीवाली और क्र‍िसमस को भुनाने की तैयारी में हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख