सलमान खान के डांस नंबर 'सीटी मार' का बीटीएस वीडियो आया सामने

Webdunia
बुधवार, 28 अप्रैल 2021 (16:13 IST)
'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' से हाल ही में रिलीज़ हुआ डांस नंबर सभी रिकॉर्ड तोड़ने की होड़ पर है और साल का सबसे बड़ा चार्टबस्टर बनने की राह पर है। इस गाने में विजुअल बेहद आकर्षक है, जिसमें सलमान खान और दिशा पाटनी स्टेप से स्टेप मिलाते हुए नज़र आ रहे हैं।

 
'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' के निर्माताओं ने अब इस गाने का मेकिंग वीडियो साझा किया है। जिस सेट पर इस डांस नंबर को फिल्माया गया है वह पूरी तरह से भव्य और विस्तृत नज़र आ रहा है और हर संभव तरीके से इस पेप्पी डांस नंबर को कॉम्प्लिमेंट कर रहा है। 
 
गीत को फिल्माने में बहुत समय और मेहनत लगी है। लेकिन जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं संपूर्ण क्रू और कलाकारों ने ट्रैक को फिल्माते समय खूब धमाल मचाया है। ट्रैक का हुक स्टेप खूब वायरल हो रहा है, जैसा कि सलमान खान के ज्यादातर गानों में होता है। वही, दिशा पाटनी के मुताबिक, सलमान के कुछ डांस स्टेप्स को अंजाम देना काफी कठिन था, लेकिन उन्होंने इसे बेहद आसानी और सरलता से इसे निभाया है।
 
कोरियोग्राफर ने जो योजना बनाई थी, उसके अलावा, सलमान ने इसे अपने तरीके से निभाया और यहां तक ​​कि सलमान ने अपने ही स्टाइल में इन डांस मूव्स को पेश किया है। संभवतः बीटीएस वीडियो का सबसे अच्छा हिस्सा सलमान खान की आइकोनिक सीटी थी जिसके साथ वीडियो शुरू होता है। 
 
बीटीएस वीडियो में, सलमान और दिशा को स्टेप्स के लिए कठोर प्रक्रियाओं से गुजरते हुए देखा जा सकता है। डांसिंग लेजेंड प्रभुदेवा का कहना है कि वह चाहते थे कि सलमान और दिशा डांस करें और वे ऐसा करने में संभव रहे हैं। साथ ही, उन्होंने बताया कि सलमान किस तरह से डांस ट्रैक के केरैक्टर में ढल जाते हैं। 
 
इस गाने को कमाल खान और इयूलिया वंतूर ने अपनी आवाज़ दी है और शब्बीर अहमद ने गाने के बोल लिखे हैं। ट्रैक के लिए म्यूजिक रॉकस्टार संगीतकार देवी श्री प्रसाद (डीएसपी) द्वारा कंपोज़ किया गया है। वही, शेख जानी बाशा, जिन्हें 'जानी मास्टर' भी कहा जाता है, उन्होंने यह गीत कोरियोग्राफर किया है। 
 
सलमान खान के साथ, फिल्म में दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आएंगे। 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' को सलमान खान फिल्म्स ने ज़ी स्टूडियो के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है। सलमा खान, सोहेल खान और रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित, यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर 13 मई को रिलीज होगी। 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख